बुलंदशहर, जुलाई 1 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में कार के सनरूफ से बाहर निकलकर हुड़दंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में चर्चा है। रोडवेज स्टेंड से कालाआम की ओर जाने वाले रास्ते का यह वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल भ्रमण भी कर रहे हैं। ऐसे में तमाम व्यवस्थाओं को धता बताते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक गाड़ी का सनरूफ खोलकर तेज आवाज में हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। नगर के मुख्य मार्ग पर इस प्रकार की हरकत लोगों में चर्चा बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रास्ते में तीन से चार टू-व्हीलर वाहनों को टक्कर भी मारी ...