रामगढ़, जून 10 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधिपिछले दो वर्ष से रजरप्पा स्पोर्ट्स एकेडमी में एथलेटिक्स का अभ्यास कर गोला के सिंगारीबेडा के रहने वाले सनराज कुमार महतो पिता जगेश्वर महतो ने जिला स्तर, राज्य स्तरीय, डीएवी कलस्टर, डीएवी नेशनल लेबल के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिला और एकेडमी का मान बढ़ाया है। इसके साथ झारखंड पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स, अग्नि वीर में जॉब के लिए प्रयास कर रहा था। एक बार अग्नि वीर में वह असफल रहा पर अपना हौसला बुलंद रखते हुए फिर से तैयारी करना शुरू किया। दूसरी बार में ये अग्नि वीर की परीक्षा में सफल रहे। इसके बाद उसे जॉब के लिए नियुक्ति पत्र मिला और वह 25 अक्टूबर 2023 को गोवा में रिर्पोट करने के पश्चात वहां 01 नवम्बर 2023 से उनकी ट्रेनिंग 07 माह का प्रारम्भ हुआ। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद वह 15 दिनों की छुट्टी में 0...