बुलंदशहर, अगस्त 26 -- स्याना संवाददाता। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक एन.के. सिंह एवं प्रधानाचार्या अनीता चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने गणेश वंदना, भजन, समूह नृत्य, देशभक्ति गीत तथा भगवान गणेश के जीवन पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किए। छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। प्रधानाचार्या अनीता चौधरी ने गणेश चतुर्थी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन अतुल त्यागी ने किया। पवन अग्रवाल, अमित गुप्ता, प्रभा दलाल, हर्ष गुप्ता, नरेंद्र चौधरी, सरिता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...