रांची, दिसम्बर 27 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सनराइज पब्लिक स्कूल उमेडंडा का 11वां वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसपी रामनारायण चौधरी और स्वास्थ्य विभाग आयुष के डिप्टी डायरेक्टर डॉ कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। इससे पूर्व विद्यालय के संस्थापक विक्रांत नायक, सोनू और रविकांत सिंह ने अतिथियों को बुके और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है और इसके बिना मनुष्य का जीवन अस्तित्वहीन है। डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा और कौशल में बेहतर कर रहे हैं। समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को अतिथियों ने मेडल और प्रशस्ति पत्र...