नई दिल्ली, मई 13 -- बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025 के शेष मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को आईपीएल के जारी सीजन को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले लीग में कुल 57 मैच खेले जा चुके थे। लीग में 17 मैच बचे हैं, जोकि तीन जून तक समाप्त होंगे। 17 मई से आईपीएल का जारी सीजन फिर से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। लीग स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी टेंशन में हैं क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम के कारण दुविधा में फंस गए हैं। हालांकि हैदराबाद के पैट कमिंस और ट्रेविस हेड उन खिलाड़ियों में से हैं, जोकि दोबारा टीम में शामिल होने के इच्छुक हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट...