नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में 6ठी हार का सामना बुधवार, 23 अप्रैल की रात को मुंबई इंडियंस के हाथों करना पड़ा। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर 9वें पायदान पर है। पिछले सीजन की उप-विजेता SRH के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है, हालांकि अभी भी उनके खिलाड़ियों को कंधें झुकाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हैदराबाद के पास अभी भी IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले 8 में से 2 ही मैच जीते हैं, इसके बावजूद टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है, आईए जानते हैं कैसे? यह भी पढ़ें- रोहित-SKY ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राजसनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ समीकरण पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद...