अमरोहा, जनवरी 27 -- जोया स्थित द आर्यंस स्कूल में जसवंत सिंह (साहब) मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रविवार को बजाज टेक्सटाइल इंडियन और सनराइजर्स अल्फा हॉस्पिटल के बीच खेला गया। सनराइजर्स अल्फा हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 30 ओवर में 205 रनों का स्कोर बनाया। सनराइजर्स अल्फा हॉस्पिटल की तरफ से मयंक सैनी ने 106, विराज ने 19 और केशव ने 17 रनों का योगदान दिया। बजाज टेक्सटाइल इंडियन की तरफ से साहिल खान ने दो और राजदीप ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजाज टेक्सटाइल इंडियन की टीम 149 के स्कोर पर ढेर हो गई। यशोमनी ने 31 रन और उदयवीर ने 28 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स अल्फा हॉस्पिटल की तरफ से इजरान और आयशा सिंह ने दो-दो विकेट लिए। अंपायरिंग शाने आलम और सौरभ ने तथा स्कोरिंग समीर व शान तुर्क ने की। इ...