बाराबंकी, जनवरी 19 -- सआदतगंज। क्षेत्र के मलौली गांव में चल रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को तीन महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। पहले रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स व दूसरे में मलौली किंग्स व तीसरे में मलौली पैंथर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। पहला मैच मलौली किंग्स इलेवन व मलौली पैंथर के मध्य खेला गया। मलौली किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान के 37 रनों व विपिन के 31 रनों की मदद से टीम निर्धारित आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मलौली सनराइजर्स की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए आठ ओवरों में 115रन बनाकर मैच को टाई करा दिया। सुपर ओवर में सनराइजर्स ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला मलौली किंग्स इलेवन व मलौली पैंथर के बीच खेला गया। अपने दूसरे मैच में मलौली पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए व...