बलिया, मई 22 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान की ओर से अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में 'सृजन संस्कार गीत कार्यशाला आयोजित हुई। 13 मई से चल रही कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें स्कूल की छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यशाला के अंतिम दिन लोकप्रिय गायक शैलेंद्र मिश्र के निर्देशन में छात्राओं ने पारम्परिक देवी गीत 'निमिया के डाढ़ि मइया से शुरूआत की। शिव गीत, शगुन गीत, सोहर, कन्यादान, बधाई व विदाई आदि लोक संस्कृति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति कर सबको मुग्ध कर दिया। 10 दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने देश की आत्मा में बसे लोक विधा के गीतों को सीखा। प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति व विरासत को कभी ...