नई दिल्ली, जुलाई 9 -- एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने डरावने अंदाज में चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके किए की सजा मिलकर रहेगी। वरिष्ठ ईरानी अधिकारी जावेद लारीजानी ने धमकी दी है कि ट्रम्प अब अपने फ्लोरिडा स्थित आवास, मार-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं। ईरानी अधिकारी ने संकेत दिया है कि जब ट्रंप मार-ए-लागो में धूप सेंक रहे होंगे तभी उन्हें निशाना बनाया जा सकता है और उनकी हत्या की जा सकती है। लंदन स्थित ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लारीजानी ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर कहा, "ट्रम्प ने कुछ ऐसा कर दिया है कि अब वह मार-ए-लागो में धूप सेंक नहीं सकते। जब वह वहाँ पेट के बल धूप में लेटे होंगे, तो एक छोटा सा ड्रोन उनकी नाभि में जाकर खेल खत्म कर सकता है। यह बहुत आसान है।"परमाणु ठिकानों पर हमले से ईरानियों में रोष लारीज...