हरदोई, नवम्बर 10 -- सवायजपुर। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के खमरिया खेल मैदान पांडेयपुर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। शुरुआत बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता से हुई। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय सनफरा के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने उत्कृष्ट पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जिसने मुख्य अतिथि सहित सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में भरखनी विकास खंड की 14 न्याय पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। करीब 1500 विद्यार्थी और शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी प्रदेश अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ उत्तर प्रदेश एवं ...