नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- इंडिया वर्सेस श्रीलंका सुपर-4 का आखिरी मैच एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच रहा। भारत के 202 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी इतने ही रन बनाए और मैच टाई हुआ। इस रनचेज में श्रीलंका के हीरो पथुम निसांका रहे थे जिन्होंने 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उस समय हर कोई हैरान रह गया जब सुपर ओवर में निसंका बैटिंग करने नहीं आए। इसका नतीजा यह रहा कि सुपर ओवर में श्रीलंका ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और टीम इंडिया ने आसानी से इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या ने खुलासा किया है कि पथुम निसंका ने सुपर ओवर में बैटिंग क्यों नहीं की। यह भी पढ़ें- निसांका शतक के बावजूद अभिषेक से नहीं छीन पाए नंबर-1 का ताज, कुलदीप का राज बरकरार सनथ जयसूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "पिछले दो मैचों ...