कटिहार, अक्टूबर 23 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बुधवार को प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत सनकोला में टोटो ने एक बच्ची को रौंद दिया। जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही हुई मौत हो गयी। इस घटना के बाद से घर में मातम छा गया। बता दे कि टोटो पश्चिम बंगाल से सवारी लेकर बारसोई स्टेशन आ रहा था। इसी बीच सनकोला मुख्य सड़क के पास टोटो अनियंत्रित होकर तीन वर्षीय बच्ची वैष्णवी कुमारी को रौंदते हुए कुछ दूर घसीटते हुए ले गया। जहां घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। इस घटना को देखते हुए अगल-बगल के लोग तुरंत टोटो चालक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी आबादपुर पुलिस को दूरभाष पर स्थानीय ग्रामीण ने दिया। सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस दलबल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की अनुसंधान में जुट गई तथा टोटो चालक को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता रूप कुमार दास ने रोते बिलखते...