बिहारशरीफ, जून 12 -- सनकी युवक ने पुलिस पर किया हमला, 6 पुलिसकर्मी जख्मी रोड़ेबाजी कर रहे युवक को पकड़कर लायी थी पुलिस थाने में ही युवक ने पुलिसकर्मियों पर कर दिया हमला फोटो: हिलसा01-हिलसा अस्पताल में सनकी युवक के हमले में घायल पुलिस अधिकारी सरयुग प्रसाद सिंह। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना परिसर में ही सनकी युवक ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में दारोगा राहुल कुमार, नीरज कुमार, सरयुग प्रसाद सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। दरअसल, युवक गुरुवार की सुबह दुर्गा स्थान मोहल्ले में रोड़ेबाजी कर रहा था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह उसे कब्जे में लेकर थाना पहुंची। थाना पहुंचते ही वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया। आरोपित दुर्गा स्थान मोहल्ला निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र संत...