संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर,कांटे, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर की ओर जा रही अयोध्या डिपों की रोडवेज बस में सवार एक सनकी युवक ने सोमवार की शाम को जमकर उत्पात मचाया। इमरजेंसी टूल बॉक्स को तोड़कर हथौड़ी निकाला और चलती बस में यात्रियों से धक्का-मुक्की किया। इतना ही नहीं हथौड़ी से वार करके तीन यात्रियों को घायल कर दिया। चालक- परिचालक ने कांटे चौकी के सामने बस खड़ी करके पुलिस को सूचना दिया। पुलिस घायलों को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाकर उपचार कराई। कांटे चौकी प्रभारी रामवशिष्ट ने बताया कि अयोध्या डिपों की बस कानपुर से गोरखपुर की ओर जा रही थी। चलते बस में सवार एक 48 वर्षीय यात्री हल्ला करने लगा और कहने लगा कि अनायास बस को रोकने से देरी हो रही है और वह सरकार से जवाब लेगा। इसी बात को लेकर कुछ यात्रियों से उसकी नोकझोंक होने लगी। उसी बीच ...