देवघर, जनवरी 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि एक सनकी भाई ने पत्थर से कूच-कूचकर अपनी 17 वर्षीया बहन आमना खातुन की हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव करने गई 62 वर्षीया मां मशीदन खातुन को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में मशीदन खातुन का मधुपुर में इलाज कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। घटना मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवाडीह गांव निवासी कुतुबुल्लाह अंसारी ने अपनी सगी बहन 17 वर्षीया आमना खातुन को घर के अंदर पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला। भाई के हमले में मारी गयी बहन के निकाह के लिए रिश्ता लगा था। हमले के दौरान हो-हल्ला की आवाज सुनकर घर पर मौजूद बुजुर्ग मां मशीदन खातुन के बीच-बचाव करने पहुंचने पर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट कर मां को...