हाजीपुर, जनवरी 19 -- राजापाकर । संवाद सूत्र खाना खाने के बाद धूप सेंक रहे चाचा पर सनकी भतीजे ने हंसुए से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बचाने के लिए दौड़ीं चाची को भी जख्मी कर दिया। घटना बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के वार्ड नंबर एक की है। जहां सोमवार की दोपहर करीब 01 बजे बहुआरा वार्ड नंबर एक निवासी 60 वर्षीय महताब लाल सिंह को उनके ही भतीजे मंजय कुमार सिंह ने हंसुआ से काटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी परिजनों से प्राप्त की। इस दौरान पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधी मंजय कुमार सिंह को ऊंचीडीह चौक के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मृत वृद्ध महताब लाल सिंह की पुत्रवधू प्रिया कुमारी ने घटना के संबंध में बताया कि मेरे ससुर महताब...