निज संवाददाता, जून 13 -- जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में गुरुवार की देर रात सनकी भतीजे ने चाचा सहित परिवार के चार लोगों को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भतीजे सोनू गुप्ता ने दीवार फांद कर चाचा के घर में प्रवेश कर गया और घर में सो रहे चाचा ओमप्रकाश गुप्ता, उनकी माता मालती देवी, पत्नी रीता देवी व पुत्र राहुल कुमार को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि ओम प्रकाश गुप्ता की 8 वर्षीय पुत्री रिया गुप्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर छिप गई जिसके कारण वह सही सलामत बच गई। मां, पिता व भाई को चाकू से गला रेताकर घायल और खून से लथपद देखकर छोटी बच्ची भी बदहवाश हो गयी। बताया जाता है कि भतीजा सोनू गुप्ता से कुछ जमीनी विवाद चल रहा था। उसी को लेकर सनकी भतीजे ने बीती रात करीब दो बजे घर में प्रवेश करने के दौरान पूरे म...