उरई, अगस्त 26 -- यूपी के उरई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सनकी बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर काट कर हत्या कर दी। इस दौरान बचाने दौड़ी मां को भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला बोल दिया। जिससे उसको भी गंभीर चोटें आ गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्यारोपी को मौके से हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। ये घटना कैलिया थाना क्षेत्र के जैतपुर का है। मंगलवार दोपहरण चौकीदार शिवचरण ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के 32 साल के सुनील राठौर ने 55 वर्षीय पिता मुन्नालाल राठौर पर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच बचाव करने पहुंची मां मालती देवी को भी बेटे ने घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मालती देवीक को अस...