अंबिकापुर, अक्टूबर 2 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सनकी आशिक ने दशहरा के दिन अपनी प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी को इस बात का शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे युवक से फोन पर बात करती है। आरोपी सीधे पेट्रोल पंप पहुंचा और चाकू से हमला कर दिया। आरोपी हाथों में चाकू लिए प्रेमिका के पीछे भागता रहा। सरफिरा आशिक से अपनी जान बचाने की कोशिश करती युवती का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह पूरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स की है। यहां बलरामपुर की रहने वाली विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती काम करती थी। गुरुवार की दोपहर एक युवक बिना नबंर की बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते या युवती को बचाने की कोश...