बहराइच, अक्टूबर 3 -- रिसिया,संवाददाता। दो बच्चों का कत्ल करके परिवार संग खुद को फूंकने वाला विजय मौर्या सनकी व जिद्दी था। उसकी सनक से सभी परेशान थे। जिद्दी तो इतना था कि वह अपने बच्चों व पत्नी को भी कोई बात मना करने पर पिटाई कर देता था। इसी के खौफ में इसकी पहली पत्नी से बेटी समुन शादी के बाद घर नहीं आती थी। पड़ोसियों और उसके खानदान के दूसरे सदस्यों से भी वह उलझता था इसलिए लोगों की बोलचाल कम ही थी। पुलिस को पड़ोसियों व पट्टीदारी के दूसरे सदस्यों ने उसके स्वभाव को बताया। ग्रामीणों का कहना था कि उससे कोई बात नहीं करता था। वह बच्चों से ही कुछ बातें करता था। एक बार उसके खेत में मजदूरी करने वाला दोबारा उसके खेत में काम करने को तैयार नहीं होता था। यही वजह थी कि पशुपालन धीधीरे उसने बंद कर दिया था। अभी सात आठ गाय भैंस हुआ करती थी लेकिन इसके पास का...