एटा, जनवरी 19 -- सनकी ने ईंट से ही घटना को अंजाम दिया है। घटनाक्रम देखकर लगता है कि सनकी के निशाने पर सबसे पहले बेटी रही होगी। जिस तरह से बेटी का शव पड़ा मिला। उससे लोग चर्चा कर अंदाजा लगा रहे हैं कि सनकी ने ज्योजि के सिर में कई बार ईंट से हमला किया। इसके बाद युवती की मां के सिर में ईट मारी होगी। उसके बाद दादी को निशाना बनाया। वृद्धा पर ज्यादा हमले नहीं किए थे। इससे आखिरी समय तक उनकी सांस चलती रही थी। स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी जो भी हो पूरी तरह से सनकी होगा। जिस तरह से हत्या की गई है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारोपी के निशाने पर युवती ज्योति ही थी। सनकी ने हत्या में इंटरलॉकिंग ईट का इस्तेमाल किया है। इस तरह से युवती के सिर को कुचला गया है। इसके बाद मां को निशाना बनाया गया है। मां के सिर में भी चोट के निशान है। वृद्धा पर हमला...