हरिद्वार, नवम्बर 3 -- एक तरफा इश्क में सनकी आशिक ने दो बार अपने गांव की युवती की शादी तुड़वा दी। तीसरी बार भी शादी तय हुई तो, उसकी होने वाली ससुराल में उसने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजी। मगर उन्होंने युवती पक्ष को बता दिया। युवती के पिता ने उसके खिलाफ हरिद्वार के लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोसी परिवार की युवती से एकतरफा प्यार करता था। बीच में एक दो बार उसने युवती से प्यार का इजहार किया, मगर उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बावजूद युवक उसे परेशान करता रहा। उधर युवती ने कभी उस पर ध्यान नहीं दिया। पिछले दिनों युवती के पिता ने उसकी शादी तय की तो युवक ने किसी तरह उसके होने वाले पति का फोन नंबर पता कर लिया। इसके बाद उसने उससे बात करके युवती की झूठी शिकायत की। यह भी पढ़ें- कपड़े देने के बहाने बु...