भागलपुर, फरवरी 16 -- बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नूचक पंचायत के मकंदपुर गांव में छोटू राय उर्फ अल्टर (35 वर्ष) नाम के विक्षिप्त ने खूनी संग्राम छेड़ दिया था। राजीव राय (62 वर्ष) को उसने मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, वहीं जयप्रकाश राम उर्फ पाके राम (68 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान कई और लोग जख्मी भी हुए। बाद में भीड़ की पिटाई से जख्मी विक्षिप्त की मौत भी इलाज के दौरान हो गई। दोनों मृतकों को विक्षिप्त ने सिर में इस कदर बबूल की डाली से मारा, मानो उनके सिर उड़ा दिए हों। इसके बाद सनकी विक्षिप्त के सामने जो भी आया उसकी जान लेने के लिए वह आतुर हो गया। दियारा स्थित एक बड़े बबूल के पेड़ की एक हाथ की मोटी डाली को उसने तोड़ लिया और उसी से लोगों पर जानलेवा हमला करने लगा। गांव के लोगों ने उसकी संतुलन को बिगड़ा देख अ...