पलामू, जुलाई 13 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन थाना अंतर्गत पाल्हेकला में मुहर्रम जुलूस के दौरान गत रविवार को दो समुदायों के बीच उत्पन विवाद में घायल 60 वर्षीय एक बुजुर्ग गुलबास अंसारी की मौत हो गई है। रविवार को अपराह्न में सधपुर से जनाजा ए दफन निकालकर मिट्टी मंजिल की गई। मिट्टी मंजिल में सधपुर, गमेथा, पाल्हेकला आदि गांवो के लोग शामिल हुए। मिट्टी मंजिल के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अधिकारियों के नेतृत्व में मौजूद थी। एएसपी राकेश कुमार सिंह, डीएसपी मणिभूषण प्रसाद, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, सीओ राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पाटन शशिशेखर पांडेय, नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता, किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे। मौके पर उपस्थित अधिकारियों के अनुसार मेदिनीनगर के निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत के बाद...