मोतिहारी, फरवरी 28 -- तेतरिया, निसं। प्रखंड के ताजपुर सरैया गांव स्थित पूर्व ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शंभू राम के दरवाजे पर गुरुवार को सद गुरु शिरोमणि रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर 648 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र राम ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संत गुरु शिरोमणि रविदास महाराज अपने जीवन में हमेशा शोषित, पीड़ित, वंचित समाज के हक हकुकू के लिए गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया। मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव सह बीसीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानंद राम ने कहा कि सद गुरु रविदास जी चमत्कारी संत बल्की क्रांतिकारी योद्धा थे। कार्यक्रम को बीसीएम के राष्ट्रीय सह संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर, गोपाल कुमार, पूर्व जिप शिव जी पासवान, सीपीएम के मुकेश कुमार यादव, राजेश राम, दीपक राम, बिक्की कुमार, राजद जिला उपाध...