अमरोहा, मार्च 10 -- आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सोमवार को शहर कोतवाली परिसर में हुई बैठक में सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों संग संवाद किया। कहा कि इस बार होली एवं रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन है। दोनों समुदाय के लोग त्योहारों को भाईचारे से मनाएं। उन्होंने जुमे की नमाज अपनी नजदीकी मस्जिद में ही अदा करने की अपील की। कहा कि कोई भी आपराधिक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी सूचना की पुष्टि अधिकारियों से करें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की हिदायत दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर के अलावा शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...