गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के लोगों को सामूहिक कार्यक्रम करने के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा। असालतपुर में बने सद्भाव मंडप को पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया है। अब गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी विवाह, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुदायिक बैठकों का इसमें आयोजन कर सकेंगे। इसके शुरू होने के बाद लोगों को कार्यक्रमों के लिए कई किलोमीटर दूर अन्य कस्बों या शहरी क्षेत्र में बने निजी भवनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत वर्ष 2018 में लोनी क्षेत्र में राजकीय सद्भाव मंडप बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। वर्ष 2019 में इसकी नींव रखी गई। भवन के बनने के बाद अब इसे पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया गया है। लोनी के आसपास के गांवों में ...