बलिया, नवम्बर 20 -- नगरा। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के पुरानी दुर्गा मन्दिर पर आयोजित एक दिवसीय रामहित कार्यक्रम में गुरुवार को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज पहुंचे। इस दौरान लोगों ने गाजा-बाजा के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने समाज में सेवा, सद्भाव और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कहा कि मानवता ही सर्वोपरि है और ऐसे कार्यक्रमों से लोक एकजुट होते हैं। इस मौके पर प्रह्लाद सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, सजंय सिंह, अमित सिंह, पूर्व प्रधान काशीनाथ जयसवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...