रांची, सितम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सर्वधर्म सद्भावना समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से बुधवार को रांची के नवनियुक्त एसएसपी राकेश रंजन और सिटी एसपी पारस राणा को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष मो. इस्लाम और कमेटी के महासचिव अकीलुर्हमान ने उन्हें शॉल भी भेंट की। दोनों ने समिति द्वारा किए जाने वाले आपसी सौहार्द से संबंधित कार्यों से उन्हें अवगत कराते हुए जनहित में प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में परवेज आलम, नौशाद आलम, फिरोज अंसारी, सुहैल खान, फरीद खान, मो. अब्दुल्ला, जसीम हसन, मो. इबरार और मो. कैयूम मुख्य रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...