कौशाम्बी, जुलाई 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर बुधवार को चायल विधानसभा के कैंप कार्यालय में सद्भावना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने की। कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने प्रमोद तिवारी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने आज तक जितने भी चुनाव लड़े सभी में जीते हैं। रामपुर खास विधानसभा से नौ बार लगातार एक ही पार्टी और एक ही सिंबल एवं एक ही विधानसभा से विधायक रह कर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित कराया है। यही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में 18 वर्षों तक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रहे हैं। विधानसभा में आदर्श विधायक के रूप मे...