मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में मनीष इलेवन ने चेयरमैन इलेवन को रोमांचक मुकाबले में एकतरफा 4 विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा ने टॉस कराकर किया। टॉस जीतकर चेयरमैन इलेवन के कैप्टन नगर पंचायत मीरापुर के चेयरमैन ज़मील मलिक ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चैयरमेन इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बनाए। बाबर ज़ैदी ने नाबाद 21, ज़मील मलिक ने 23 , आकाश चौधरी ने 11 व गौरव त्यागी ने 11 रन बनाए। मनीष इलेवन के दानिश- मनीष- दर्शनलाल वर्मा व अमरदीप ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में मनीष इलेवन ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 114 बनाकर मैच को 4 विकेट से...