औरंगाबाद, जनवरी 29 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र अंतर्गत रूकुन्दी हाई स्कूल के खेल मैदान में पुलिस एवं प्रतिनिधि के बीच क्रिकेट का सद्भावना मैच खेला गया। पुलिस टीम ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया। पहले प्रतिनिधि की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 120 रन बनाया। जवाब में उतरी पुलिस की टीम ने 6 विकेट खोकर 121 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के कप्तान बन्देया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए यह मैच खेला गया। पुलिस समाज का अभिन्न अंग है जो 24 घंटे जनता सेवा में लगी रहती है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवराम यादव, पूर्व जिप सदस्य नंदलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष तालकेश्वर यादव, डिहूरी के मुखिया पप्पु कुमार, शिवलोक शर्मा, चंद्रशेखर कुशवाहा, अ...