चम्पावत, फरवरी 16 -- नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करने को पुलिस और पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें पुलिस ने पत्रकार इलेवन को 56 रन से हराया। रविवर को गोरलचौड़ मैदान में मैच का शुभारंभ एसपी अजय गणपति ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश ने 15 ओवरों में 151 रन बनाए। पुलिस टीम के एसआई दिलबर सिंह भंडारी ने 80 रन बनाए। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम संघर्ष करते हुए महज आठ ओवर में 95 रन पर आल आउट हो गई। दिलबर सिंह भंडारी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। एसपी अजय गणपति ने दो विकेट लिए। यहां प्रकाश जोशी, दिनेश पांडेय और चंद्रशेखर जोशी आदि ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...