रामगढ़, जनवरी 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक शनिवार को भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित उत्सव मैरिज हॉल में हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू और संचालन प्रधान महासचिव वीरेंद्र कुमार ने किया। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को भुरकुंडा में आयोजित होने वाले वैश्य सद्भावना महासम्मेलन पर चर्चा हुई। बैठक में महासम्मेलन के लिए तैयारी, प्रचार-प्रसार और स्वागत समिति गठित करने के अलावा महासम्मेलन के दिन भुरकुंडा थाना मैदान से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल कर ही वैश्य ओबीसी को अधिकार और सम्मान दिलाया जा सकता है। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक कार्यकारी अध्यक्ष हीर...