गिरडीह, दिसम्बर 7 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन धनवार इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय सद्भावना नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनी ने किया। अध्यक्ष रंजीत सोनी ने बताया कि खेल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 24 विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर 12 टीमें सुपर-8 में प्रवेश कर गईं। रविवार को सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विजेता टीम का चयन होगा। एसोसिएशन के पदाधिकार...