जहानाबाद, अगस्त 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहसा में बुधवार को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन माय भारत के तत्वाधान में किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा पदाधिकारी दिव्या शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों में एकता, शान्ति और भाईचारा को बढ़ावा देने की भावना को जागृत करना था। प्रतियोगिता में 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी लेखन के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को कायम रखने हेतु क्रियाकलापो को दर्शाया। मुख्य अतिथि वरुण देव ने अपने संबोधन में कहा, निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने जिस प्रकार अपने भावों को व्यक्त किया है, वह अत्यंत सराहनीय...