अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती सद्भाना दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दहीरपुर वृद्धाश्रम में फल वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत युवा पीढ़ी है। यदि देश में युवा पीढ़ी को सही दिशा दी जाए तो देश में सामाजिक परिर्वतन लाया जा सकता है। ऐसी सोच के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं के हित में कार्य किया। उन्होंने ग्रामीण व गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आवासीय नवोदय विद्यालय की स्थापना की। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की सोच थी कि नफरत, भेदभाव और हिंसा से कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता है। इसी...