मुंगेर, अक्टूबर 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व के दौरान हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के सद्भावना घाट पर पिछले कई वर्षों से छठ घाट पर जगह को लेकर तीन दिन पूर्व से ही जगह सुरक्षित करने की परंपरा चली आ रही है। घाट निर्माण और सफाई व्यवस्था हालांकि नगर परिषद और सामाजिक संगठनों के द्वारा कराया जाता है। लेकिन जगह को लेकर लोगों के द्वारा अर्घ्य के 3 दिन पूर्व से ही कपड़े और चादर बिछाकर जगह सुरक्षित कर लिए जाते हैं। ऐसा लगता है मानो सद्भावना छठ घाट उनकी अपनी निजी जमीन हो। हालांकि ऐसी स्थिति को प्रबुद्धजन और समाजसेवी ठीक नहीं मानते। लेकिन आलम यह है कि हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के सद्भावना घाट पर घाट की सफाई और छठ घाटों के निर्माण के साथ ही लोग कपड़े और चादर बिछाकर जगह को अपने कब्जे में ले लेते हैं। कई बार जगह सुरक्षित करने और ...