मुंगेर, अक्टूबर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता कभी छठ पर्व के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा नगर क्षेत्र स्थित सद्भावना घाट का बड़ा हिस्सा इस वर्ष खाली पड़ा नजर आया। मनी नदी के गंदे और दूषित पानी, गाद और कीचड़ की वजह से छठ व्रतियों ने इस घाट से दूरी बना ली। परिणामस्वरूप लोग इस बार हवेली खड़गपुर झील, पंचबदन और आसपास के अन्य स्थलों को प्राथमिकता देने लगे हैं। स्थानीय व्रतियों का कहना है कि नगर परिषद और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से मनी नदी की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। नदी में दर्जनों नालियां गिरने से पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है। नया पुल से लेकर ट्रेनिंग स्कूल घाट तक नदी में गाद और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। सफाई और गाद निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। छठ व्रती अंकिता कुमारी, चंदा कुमारी, ...