गिरडीह, जनवरी 5 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। जन कल्याण समिति पचंबा के द्वारा डंड़ियाडीह मिशन मैदान में आयोजित सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर पचंबा थाना की टीम ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला रविवार को पचंबा थाना की टीम और वार्ड पार्षद व मुखिया एकादश के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वार्ड पार्षद को हराकर पचंबा थाना ने खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुखिया व वार्ड पार्षद एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पचंबा थाना टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही, लेकिन बाद में रविंद्र कुमार की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पचंबा थाना की टीम नेआखिरी ओवर में मैच जीत लिया। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डॉ रियाज अहमद, जिला...