अमरोहा, जनवरी 30 -- शहर के मिनी स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब दिल्ली और कोटला एसोसिएशन क्रिकेट क्लब गाजियाबाद के बीच खेला गया। कोटला एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फ्रेंड्स क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन बनाए। शुभ ने 50, यश ने 45 रन की पारी खेली। कोटला एसोसिएशन की ओर से प्रवीण ने तीन और अंकुश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कोटला एसोसिएशन की टीम 27.4 ओवर में 187 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दिव्यांश राजपूत ने 80 और हनी ने 24 रन की पारी खेली। फ्रेंड्स इलेवन की ओर से यशजीत ने चार और शुभम ने दो विकेट लिए। फ्रैंडस क्लब दिल्ली ने 25 रन से मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी की बदौलत यशजीत को मैन ऑफ-द-मैच चुना गया। अंपायरिंग सतेंद्र सिंह ...