अमरोहा, दिसम्बर 21 -- अमरोहा। मिनी स्टेडियम में आयोजित सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार का मैच शामली क्रिकेट क्लब और मोनू मसूद क्रिकेट क्लब अमरोहा के बीच मैच खेला गया। शामली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.51 ओवर में 125 रन बनाए। शिव पंवार ने 55 और अवनीश ने 23 रनों का योगदान दिया। मोनू मसूद क्रिकेट क्लब की ओर से जस्सी ने चार व अरबाज ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मोनू मसूद क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.5 ओवर में पाांच विकेट खोकर 128 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एंडी ने 46 और रोहन राठी ने 27 रनों की पारी खेली। शामली क्रिकेट क्लब की ओर से अमर, निगम और नमन ने एक-एक विकेट लिया। यह मैच मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए जस्सी को सर्विसेज की तरफ ...