मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। यात्रियों एवं यात्री सामानों की सुरक्षा के दौरान आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच से एक युवक को संदेह के आधार पर दबोचा। वह सद्भावना एक्सप्रेस (14017) के यात्री सीतामढ़ी के राजा परसौनी थाना क्षेत्र के हीरा कन्हौली निवासी चांद अंसारी का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। चांद अंसारी ने आरपीएफ की मदद से जीआरपी में गिरफ्तार शातिर मिठनपुरा के पुरानी बाजार निवासी इकबाल आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस कार्रवाई में जमादार आनंद कुमार, प्रधान आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी राघवेंद्र ठाकुर व आरक्षी राजू कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...