कोडरमा, नवम्बर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जयनगर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भव्य "रन फॉर यूनिटी" एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता को सशक्त बनाना रहा। रन फॉर यूनिटी की शुरुआत थाना परिसर से की गई, जो मुख्य बाजार पेठियाबागी तक संपन्न हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में शिक्षक, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पुलिस बल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने "भारत श्रेष्ठ भारत", "हम सब एक हैं" जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य केवल दौड़ना नहीं, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और एकता की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा ...