लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सद्भावना एक्सप्रेस में 10.50 लाख रुपये लेकर सफर करने वाले शहजाद को आयकर विभाग की पूछताछ की कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया है। साक्ष्य न दे पाने के कारण रुपये सीज कर दिए गए हैं। साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए उसे नोटिस दिया गया है। समय पर उपलब्ध न करा पाने पर उसके खिलाफ आयकर अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने शहजाद के पास मिले रुपयों को जांच की, इन रुपयों के स्रोत के बारे में पूछा। उसके बैंक खातों की भी जांच की गई। लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं उपलब्ध नहीं करा पाया। रुपये जब्त कर थाना के मालखाना में जमा करा दिए गए हैं। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बागपत निवासी शहजाद कटान के लिए जानवरों की खरीद फरोख्त करता है। जनरल टिकट ...