मुंगेर, जुलाई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय नयागांव स्थित संतमत सत्संग आश्रम में शुक्रवार को सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की वैराग्य दिवस पर एक विशेष संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। सुबह से ही सत्संग, प्रवचन, ग्रंथ पाठ, आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य प्रवचनकर्ता संतमत के महात्मा स्वामी गुरूदेव बाबा थे। उन्होंने कहा कि आज से 121 वर्ष पूर्व परीक्षा के दौरान पूर्णिया जिला स्कूल में बिल्डर कविता की व्याख्या करते-करते सद्गुरू ने रामायण की चौपाई देह धारे कर यही फल भाई, भजिए राम सब काम बिहाई लिख डाली और उन्हें उसे समय वैराग्य उत्पन्न हो गया था और परीक्षा कक्षा से बाहर निकाल कर गृहस्थ जीवन का परित्याग कर सन्यास ग्रहण किए थे। कठोर साधना कर ईश्वर का साक्षात्कार किया। इसलिए हम भक्तों के लिए 4 जुलाई का दिन बहुत प्रेरणादायक है।...