नई दिल्ली, अगस्त 27 -- सद्गुरु ने आर माधवन के पॉडकास्ट पर बताया कि कैसे वह मौत के मुंह में जाकर वापस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि 107 डिग्री बुखार था। डॉक्टर उनका हर तरह का इलाज कर चुके थे लेकिन समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ। सद्गुरु ने बताया कि वह बीमारी की हालत में कैलाश पहुंच गए। वहां से लौटे तो रिपोर्ट्स ठीक थीं।हर तरह के बुखार का किया इलाज सद्गुरु बोले, 'सभी डॉक्टर्स हार मान गए थे। उन्हें लगा कि मैं मर जाऊंगा क्योंकि लगातार बुखार आ रहा था। मैं कैलिफोर्निया में था। उन्हें लगा कि किसी तरह का टायफॉइड है तो उसका इलाज किया। फिर ऑस्ट्रेलिया में था तो उन्हें लगा कि मलेरिया है और उसका इलाज किया। फिर मैं भारत आया तो उन लोगों ने 3 तरह के मलेरिया का इलाज किया फिर उन्हें लगा कि डेंगू है, इसका भी इलाज किया। मैं एक प्रोग्राम के लिए यूके में था तो वह...