बोकारो, मार्च 3 -- अंगवाली। विहंगमयोग संत समाज द्वारा पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में सद्गुरु महर्षि सदाफल देव की मूर्ति स्थापना की तृतीय वर्षगांठ आगामी 22 मार्च को मनाये जाने को लेकर रविवार को अंगवाली स्थित सद्गुरु की मंदिर प्रांगण में बैठक की गई। विहंगमयोग के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उपदेष्ठा केपी सिंह, पंचानन साव व नरेश मिश्रा के सान्निध्य मेंइस संबंध मे कई मुद्दे पर आपसी विचार-विमर्श कर सहमति जताई गई। इसके पूर्व गुरु भाइयों ने अंगवाली के पुराने व सक्रिय गुरुभाई खिरोधर गोप के निधन पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत के आवास पहुंचकर परिजनों से मिले। गंगा साव, मधु खत्री, बलभद्र नायक, काली सिंह, एके भगत, रामभरोसे राम, रमेश ठाकुर, परमेश्वर नायक, भोला प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...