कन्नौज, दिसम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उलझन या घबराहट के समय सद्गुरु के संदेशों की ओर मुड़ना अत्यंत लाभदायक होता है। समय-समय पर सद्गुरु की याद आने से संकटों में सहारा मिलता है। हरदेव बाणी में स्पष्ट कहा गया है कि इस संसार में सद्गुरु से बेहतर कोई मित्र नहीं; बाकी सभी का प्रेम झूठा है, सच्चा प्रेम तो सद्गुरु का ही है। नगर के पूर्वी बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में परम पूज्य महात्मा हरिश्चंद्रजी ने अपने अनमोल वचनों में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सद्गुरु की असीम कृपा से इंसान के जीवन में खुशियां किसी न किसी बहाने अवश्य आती हैं। होली का त्योहार नजदीक है, बच्चे प्रसन्नता से एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। बच्चों की खुशी देख बड़े प्रसन्न होते हैं और दातार से प्रार्थना करते हैं कि यह खुशियां सदा कायम रहें। भक्त प्रहलाद ने छो...